दोस्तों !
पिछली सर्दियों में मुझे बुंदेलखंड क्षेत्र की यात्रा करने का अवसर मिला | पूरे १० दिनों तक प्राचीन व दुर्लभ प्रतिमाओं के दर्शन पाकर मन को एक अद्भुत सी शान्ति का अनुभव हुआ जो कभी कभार ही होता है | सत्य कहूँ तो यदि धर्म और दर्शन का महत्व जानना हो या मूर्तिकला, स्थापत्य कला के दर्शन करने हो, तो एक बार प्रत्येक को वहां जाना चाहिए |
मैंने कुछ चलचित्र लिए है मोबाइल से , क्षमा करे चलचित्रों की गुणवत्ता थोड़ी कम है किंतु उससे इन क्षेत्रो का महत्व कम नही हो जाता | तो आज देखे तीर्थ - थूबौन जी, जिला - अशोक नगर , मध्य प्रदेश के चलचित्र |
चलचित्र
थूबौन जी के बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |
किसी और तीर्थ के चलचित्र अगले अंक में |
आपका
मनीष जैन
No comments:
Post a Comment